एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन, सभी दल के प्रदेश अध्यक्षों ने भरी जीत की हुंकार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट

बेगूसराय में एनडीए घटक दलों का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें एनडीए सभी दल के नेता और कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। कार्यकर्ता सम्मेलन में 2025 में फिर से नीतीश के नारा लगाया जा रहा था। सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल,जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, हम के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह, लोजपा रामबिलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू सिंह और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बिहार सरकार के खेल मंत्री खेल सुरेंद्र मेहता, विधान पार्षद सर्वेश कुमार शामिल हुए । कार्यकर्ता सम्मेलन संयोजक रुदल राय के नेतृत्व में किया गया जबकि मंच का संचालन भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा कर रहे थे। भाजपा की टीम ने दिलीप जायसवाल को चांदी का मुकुट पहनकर स्वागत किया । दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 2025 में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव होगा और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। अब लोग लालू यादव के बहकावे में नहीं आएंगे लाल यादव बुजुर्ग हो गए हैं। और उन्हें अब सिर्फ अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की लालसा रह गई है। अब बिहार की जनता राजा का बेटा राजा बनने की चाहत रखने वालों की पसंद नहीं करती है। जैसे दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल को चुनाव में जनता ने सबक सिखा दिया है । उसी तरह से बिहार में भी रेवड़ी बांटने का सपना दिखाने वालों को जनता पसंद नहीं करती हैं। वही 2025 में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है । एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल गाना गाकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और मंच से गाना गाते हुए कहा कि बिहार में हरा बा कि भगवा बा बिहार में एनडीए की सरकार बा, जो आज भी ही और कल भी रहेगा, एनडीए ना नफरत के नाम पर ना सियासत के नाम बल्कि विकास के नाम पर वोट मांगती है।
बाइट- दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा

Leave a Comment

और पढ़ें