पोल्ट्री फार्म में लगी भीषण आग, 4 हजार मुर्गे जलकर राख,भारी नुकसान!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जहानाबाद जिले में एक पोल्ट्री फार्म में दिन के उजाले में अचानक आग लग जाने के कारण भारी छती हुई ।आग की लपटे इतनी तेज थी कि लोग चाहकर भी आग पर काबू नहीं पा सके। दिन के उजाले में घटी यह घटना से अफरा तरी का माहौल कायम हो गया।
जहानाबाद शॉर्ट सर्किट के कारण पोल्ट्री फार्म लगी आग जिसमें लगभग 4000 मुर्गा जलकर हुआ खाक यह घटना हुलासगंज थाना क्षेत्र सूफियाना लोदीपुर गांव का है। फार्म के संचालक दयानंद शर्मा ने बताया कि फार्म से अचानक धुआ निकलने लगा जब तक हम लोग कुछ समझ पाए तब तक फार्म धू धू जलने लगा आग की लपटे तेजी से निकलने लगा तभी हम लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि आग बुझ नहीं पाया, इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया गया मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर किसी तरह आग काबू पाया लेकिन लेकिन गाड़ी पहुंचते पहुंचते काफी विलंब हो चुका जिसके कारण लगभग 4000 मुर्गा के बच्चे 40 बोरा दाना जलकर खाक हो गया जिसमें लगभग 10 लाख रुपए की नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि होली पर्व को देखते हुए पोल्ट्री फार्म में 4000 चूजे बच्चा और एक सप्ताह पहले ही रखा गया था। लेकिन आग लगने के कारण सारे बच्चे जलकर मर गए उन्होंने कहा कि इसी रोजगार से मैं अपना परिवार का भरण पोषण करता था लेकिन आग लगी की घटना में मेरा रोजगार ही छिन गया जिसके कारण मैं बेरोजगार हो गया उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि मुझे उचित मुआवजा दिया जाए जिससे मैं पुनः अपना रोजगार कर सकूं और परिवार का भरण पोषण कर सकूं।।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें