रिपोर्ट- अमित कुमार
“लालू यादव के बयान पर JDU का पलटवार”
हेडलाइन:
“लालू यादव राजनीति में अप्रासंगिक हो चुके, 2025 में NDA 225 सीटों का लक्ष्य रखेगा” – JDU प्रवक्ता नीरज कुमार
पटना में एक बयान जारी करते हुए जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लालू यादव को खुद उनके बेटे ने राजनीतिक रूप से अप्रासंगिक घोषित कर दिया है।
नीरज कुमार ने 2010 के चुनावों का हवाला देते हुए कहा कि तब भी राजद की हालत खराब थी और 2025 में एनडीए 225 सीटों के लक्ष्य के साथ फिर से सत्ता में लौटेगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव को अब जमीनी हकीकत समझनी चाहिए और तेजस्वी यादव की राजनीति पर भी नजर रखनी चाहिए।
बाइट:
“लालू जी, आपके बेटे ने ही आपको राजनीति से बाहर कर दिया है। 2025 में जनता फिर से नीतीश कुमार को चुनेगी और NDA 225 सीटों के लक्ष्य को पार करेगा।”
— नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, JDU
एंकर:
“बिहार की राजनीति में बयानबाज़ी तेज़! JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव पर साधा निशाना—क्या 2025 में वाकई NDA 225 सीटें जीत पाएगा? पूरी रिपोर्ट आगे!”