नितीश कुमार सबसे लोकप्रिय नेता, गरीब और राज्य के उत्थान के लिये कर रहे अनेक काम – मंत्री शीला मंडल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!

पटना
जदयू प्रदेश कार्यालय में आज परिवहन विभाग के मंत्री शीला मंडल मौजूद थे उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी और मीडिया के सवालों का जवाब दिया विपक्ष द्वारा लगातार लगाया जा रहे आप पर उन्होंने कहा कि
आप लोग यह बात जान लीजिए कि सब लोग सब तरह का बात बोलता है उसे कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है आज पूरे बिहार की जनता हमारे नेता को आइडियल मानता है और उनके आज भी लोग बहुत विश्वास करता है आप जब धरातल पर जाइएगा गांव घर जाएगा

हमारे नेता हमेशा से देखते हैं कि आप लोगों ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड हो उद्यमी योजना को कैसे उधर हो सकता है इसके लिए हमारे नेता निरंतर ध्यान रखें
और महिलाओं के लिए तो जब चाहे 5 से 10लाख रुपए की उधम ऋण योजना का लाभ खुला है।

जो भी जिसको जिस काम में मन लगता है किसी को बकरी पालन में मन लगता है मुर्गी पालन में मन लगता है तो हमारे नेता तो शुरू से इस बात को कर रहा है कि कैसे विकास की धारा में जोड़ा जाए इसके लिए हमारे नेता माने मुख्यमंत्री नीतीश
मुख्यमंत्री का विजन साफ है पटना के गांधी मैदान में जो नियुक्ति पत्र बांटा गया इसका सीधा श्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है। तेजस्वी यादव टीआरपी के खेल में बने रहना चाहते हैं।

हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ काम करते हैं। पहले हर घर में हर दलाल में बुध और चटिया रहा करता था मगर नीतीश कुमार ने सबके घर में टेबल कुर्सी पर बैठने की व्यवस्था कर दी।

Leave a Comment

और पढ़ें