कटोरिया (बांका, बिहार ):-अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कामेश्वर यादव की रिपोर्ट:-

कटोरिया में देर शाम को राधा नगर बाजार से घर लौटने के क्रम साइकिल पर सवार 55 वर्षीय किसान चुन चुन मंडल पिता स्व. जगदीश मंडल की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।घटना बुधवार देर शाम कटोरिया बांका मुख्य मार्ग राधा नगर बाजार स्थित किरासन तेल टंकी के निकट हुई।चुनचुन मंडल एक छोटा सा मुड़ी व्यवसायी था ।उनकी मौत होने पर गांव में मातम पसरा है ।वही पत्नी गीता देवी, एकलौता पुत्र रंजीत कुमार मंडल एवं 4 बेटी रूपा, डोली, सोनी, पूनम का रो- रो कर बुरा हाल है ।वही कटोरिया पुलिस सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी हुई है ।

Leave a Comment

और पढ़ें