राजद के वरिष्ठ नेता लल्लू राय की मनाई गई पाँचवी पुण्यतिथि!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जहानाबाद के राजद के वरिष्ठ नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता तल्लू राय की पांचवी पुण्यतिथि अम्बेदकर चौक स्थित निजी गेस्ट हाउस में मनाई गई। इस मौके पर पूर्व मंत्री सह सांसद डॉ सुरेन्द्र प्रसाद यादव, विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, पूर्व विधायक डॉ सच्चितानंद यादव, जिप सदस्य आभा रानी सहित कई लोगों ने राजद नेता रहे स्वर्गीय तल्लू राय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दिया। मौके पर मौजूद सांसद डॉ सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने उनके जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा कि तल्लू बाबू समाज को जागरूक करने में काफी अहम भूमिका निभाया है। जहां पहले जहानाबाद जिले में बैकवर्ड और दबे कुचले लोगों को राजनीतिक भागीदारी कम रहती थी और आज तल्लू बाबू की हीं देन है कि हमलोगों को हक और अधिकार मिल रहा है। तल्लू बाबू सही मायने में राजद के सच्चे सिपाही थे। वहीं विधायक सुदय यादव ने कहा कि तल्लू बाबू हमेशा सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर भाग लेते थे। वे अपने जीवनकाल में हमेशा गरीबों और किसानों व नौजवानों की सेवा में तत्पर रहते थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद नेता सह जिप प्रतिनिधि साधु यादव व संचालन राजद नेता मिथिलेश यादव ने की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में नप अध्यक्ष रूपा देवी, राजद जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर, प्रधान महासचिव परमहंस राय, सांसद प्रतिनिधि धर्मपाल यादव, बैकुण्ठ यादव, अनुज प्रसाद निराला, अशोक वर्मा, विरेन्द्र दास, देवेन्द्र चौधरी, फतो खॉ, वार्ड पार्षद संजय यादव, छोटू यादव, चंदन यादव, भोली यादव आदि शामिल हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें