रिपोर्ट- निभाष मोदी!
21 जनवरी को असरफनगर कब्रिस्तान से नरमुंड हुई थी चोरी
भागलपुर सन्हौला थाना क्षेत्र के असरफनगर कब्रिस्तान में कब्र के साथ छेड़छाड़ और नरमुंड की चोरी का मामला प्रकाश में आया था।इसी बाबत सन्हौला और अमडंडा थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर दो युवक को नरमुंड के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बांका जिले के बौसी थाना क्षेत्र स्थित पोराय गांव निवासी मो इमदाद आलम और शाहकुंड के बीरबलपुर निवासी मो आजाद के रूप में की गई है। वहीं सन्हौला थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।इस मामले में सकरामा के मो बदरूजमा ने अपनी मां नूरजवीं के कब्र के साथ छेड़छाड़ व नरमुंड चोरी को लेकर अज्ञात के विरुद्ध 22 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मालूम हो कि असरफनगर कब्रिस्तान से पिछले पांच साल में पांच नरमुंड की चोरी और एक बच्ची के शव को कब्र से निकाल क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। सन्हौला थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने बताया कि नरमुंड का पानी पिलाने के बाद लोगों को बहुत फायदा मिलता है और बीमार आदमी ठीक हो जाता है। बताते चलें कि गिरफ्तार दोनों युवक गांव गांव जाकर जादूगरी और साइकिल रेस का खेल दिखाया करता है।