पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद जिले में अपराधियों का आतंक जारी है। ताजा घटना घोसी थाना क्षेत्र के झुनकी नदी के पास हुई, जहां बाइक सवार दो लोगों को अपराधियों ने अपना शिकार बनाया। लूटपाट के बाद दोनों युवकों के साथ मारपीट की गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
हमलावरों ने न केवल लूटपाट की, बल्कि पीड़ितों के साथ बेरहमी से मारपीट भी की। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से एक युवक की हालत नाजुक होने के कारण उसे पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर स्थानीय पुलिस ने अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, बताया जा रहा है कि लूटपाट जो दिनदहाड़े हुई उसमें लगभग ढाई लाख रुपए के गहना एवं नगद पैसा भी लूट लिया गया। जिन लोगों की पिटाई की गई है वे लोग सोना का व्यापारी बताया जा रहे हैं फिलहाल घटना की छानबीन करने में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस के द्वारा अब तक किसी प्रकार का कोई सक्रियता नहीं बरते जाने से लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। वारदात के बाद इलाके में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।प्रशासन से सवाल है कि कब रुकेगा अपराध?
जहानाबाद में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि आखिर कानून-व्यवस्था पर प्रशासन कब ध्यान देगा? क्या पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है?