विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर शनिवार को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!

आरा/बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर शनिवार को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 2025 के अवसर पर  जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारीगण, एल ए डी सी के चीफ काउंसलर विजय कुमार सिंह, डिप्टी चीफ अमृत आनंद, असिस्टेंट काउंसलर अरिशा जबीन, रुचि प्रभा, पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयंसेवक की उपस्थिति में किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, गौतम कुमार ने बताया कि सभी कर्मचारी आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर यह शपथ लिया गया कि “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें