:- रवि शंकर अमित!
बेगूसराय में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। वही मारपीट की घटना सुनकर बीच बचाव करने गई पुलिस पर भी लोगों ने हमला कर दिया। हमले में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये हैँ, घटना बखरी थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव की है। वहीं लोगों का कहना है कि महादलित परिवार इस जमीन पर बसा था । इस दौरान गांव के कुछ लोगों के द्वारा जबरन घर को घर को हटाया जा रहा था। तभी विवाद बढ़ता ही चला गया और दोनों पक्ष से मारपीट होने लगा। वही मारपीट की सूचना पर बखरी थाने की पुलिस बीच बचाव करने के लिए गई,तभी पुलिस टीम पर भी हमला हो गया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है । वहीं लोगों का कहना है कि एक पक्ष की जमीन पर जबरन महादलित परिवार के लोग बसे हुए थे, कोर्ट के द्वारा आज उसका जजमेंट आया था। इसी सिलसिले में वह लोग गए थे तभी महादलित लोगों द्वारा जमीन को जबरन जोता जा रहा था। जिसे पुलिस मना करने के लिए गई थी,इसी दौरान पुलिस पर भी हमला किया गया है,वहीं लोगों ने बताया कि कई झोपड़ी में भी आग लगा दिया गया है। घटना की सूचना पर बेगूसराय के एसपी व बखरी डीएसपी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल गाँव में कैंप कर रही है। वहीं लोगों का कहना है कि महादलित परिवार इस जगह बरसों से बसा हुआ है आज अपना जमीन को ट्रैक्टर से जोत रहा था तभी पुलिस आई और जमकर सभी लोगों को पीटना शुरू कर दिया। गाँव में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।
बाइट- मीना देवी
बाइट- गुजो सदा
बाइट- कृष्णा देवी ग्रामीण