रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!
वैशाली। वैशाली थाना क्षेत्र के चांदनी चौक छीनतइ का विरोध करने पर अपराधियों ने साइकिल दुकानदार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आसपास स्थानीय लोगों की भीड इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घायल को इलाज के लिए वैशाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर गांव निवासी स्वर्गीय नागेंद्र शाह 40 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह-सुबह कमलेश कुमार मॉर्निंग वॉक कर रहे थे तभी चांदनी चौक के पास एक बाइक पर सवार होकर तीन की संख्या में आए अपराधियों ने विमल कुमार से मोबाइल छीननेका प्रयास किया कमलेश कुमार द्वारा इसका विरोध किया गया तो अपराधियों ने कमलेश कुमार को पैर में गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में कमलेश कुमार का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है। मौके पर पहुंच कर वैशाली थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है ।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में वैशाली थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि मॉर्निंग वॉक करने के दौरान अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारी है। इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां से सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।