:- रवि शंकर अमित!
बेगूसराय में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया, घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के कैलाशपुर गांव की है। मृत महिला की पहचान कैलाशपुर गांव के रहने वाले हरेराम शाह की पत्नी सुलेखा देवी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि सुलेखा देवी पानी भरे गड्ढे में कपड़ा धोने के लिए गई थी। कपड़ा धोने के दौरान ही सुलेखा देवी का पैर फिसल गया। जिससे वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई। परिजनों ने बताया है कि काफी खोजबीन किया। लेकिन पता नहीं चल पाया। जब पानी भरे गड्ढे के पास गए तो कपड़ा देखा गया। तभी लोगों ने पानी भरे गड्ढे में काफी खोजबीन की और सुलेखा देवी का शव बरामद किया। लोगों ने घटना की सूचना सिंघौल थाना पुलिस को दी,मौके पर सिंघौल थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बाइट _परिजन




