बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से एक महिला की हो गई मौत!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!


बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मामला बखरी थाना क्षेत्र के घाघरा पंचायत की है। मृत महिला की पहचान घाघरा पंचायत के रहने वाले मोहम्मद महबूब की पत्नी सबरून खातून के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण सबरून खातून की मौत हुई है। उन्होंने बताया है कि सबरून खातून जलावन चुनने के लिए आई थी तभी 11 हजार वोल्ट की चपेट में आ गई। जिससे सबरून खातून की मौत हो गई। वही इस घटना के संबंध में बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण ही करंट लगने से महिला की मौत हुई है। उन्होंने बिजली विभाग से मांग किया है कि मृतक परिवार को उचित मुआवजा दे। ताकि उनके बच्चे को भरण पोषण हो सके।वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बखरी थाना पुलिस को दी है। मौके पर बखरी थाने के पुलिस पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बाइट परिजन
बाइट सूर्यकांत पासवान ,बखरी विधायक सीपीआई

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें