संवाददाता :- विकास कुमार!
सहरसा पुलिस 72 घण्टे के अंदर हत्या कांड का किया उद्भेदन। हत्या कांड में शामिल 4 अभियुक्त हुआ गिरफ्तार। एसडीपीओ आलोक कुमार सदर थाना में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
एक खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां महिषी थाना की पुलिस ने ऐनी गांव के कृष्ण नगर में युवती हत्याकांड का 72 घंटे के भीतर ही उद्वेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने चार अभियुक्त की गिरफ्तारी कर लिया है। जिसमें से एक को निरुद्ध किया गया है। शेष तीन गिरफ्तार अभियुक्त का नाम बुच्चन शर्मा, उर्मिला देवी और अलोधनी देवी बताया जा रहा है। आज सदर थाना परिसर में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी। इस मामले में सदर एसडीपीओ ने बताया कि मृतक युवती अपनी बड़ी बहन के पति के साथ रहना चाहती थी और उससे शादी करना चाहती थी। मगर घरवाले उस युवती का कहीं और शादी करना चाहता था। जिसका युवती ने विरोध किया तो घरवालों ने ही उस युवती का हत्या कर दिया। जिस मामले का 72 घंटे के भीतर ही सहरसा पुलिस ने उद्वेदन कर लिया है। साथ ही सभी आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
BYTE :- सदर एसडीपीओ आलोक कुमार।




