रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!
आरा ग्रीड द्वारा ग्रीड में अधिष्ठापित विभिन्न उपकरणों के शीतकालीन मेंटेनेंस हेतु कल
दिनांक:- 11.12.2024 (दिन बुधवार) को सुबह 09:00 बजे से संध्या 05:00 बजे तक आरा शहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्रो यथा आरा सदर, सन्देश, कोइलवर, बड़हरा, एवं उदवंतनगर प्रखंडों में विद्युत् आपूर्ति बंद रहेगी। इस क्रम में जापानी फार्म, पुरानी पुलिस लाइन, पावरगंज (बिहारी मील), धरहरा, ए. टू. जेड. (धोबीघटवा), पूर्वी गुमटी, सरैया, गीधा, बड़हरा, भकुरा, कारीसाथ, धमार, सन्देश, अखगांव, अजीमाबाद,कोईलवर, एवं बहियारा PSS से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
इन क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी
नाला मोड़, चौधरियाना, सिंडिकेट, तरी मुहल्ला, आम्रपाली मार्केट, आर्य समाज एवं एम.पी.बाग के आस पास के क्षेत्र, डी. ई.ओ. ऑफिस, एस. पी ऑफिस, नगर निगम, सिविल कोर्ट, एम. पी. बाग, बाबु बाजार, टाउन थाना, शाहिद भवन, महावीर टोला,पार्क-भय्यू आदी के आस पास के क्षेत्र, डॉ. ईशा, मदन जी के हाता, मालती हॉस्पिटल, सदर एसडीओ आवास के आस पास के क्षेत्र, गायत्री मंदीर, एस. बी. कॉलेज, कब्रिस्तान, व्यास केशव प्रेस, शांति नगर, न्याय नगर के आस पास के क्षेत्र, अफीमी कोठी, मझौवाँ, महिला थाना, कृष्णा नगर बाँध के आस पास के क्षेत्र, संकट मोचन नगर, चँदवा मोड़, मौलाबाग, न्यू पुलिस लाइन आदि आस पास के क्षेत्र, हरी जी के हाता, जज कोठी मोड़, के. जी. रोड, क्लब रोड, बी.डी.ओ. ब्लाक एवं बजाज शो रूम के आस पास के क्षेत्र, पकड़ी चौक, गैस एजेंसी, ट्रैफीक पुलिस, डॉ0 ओपी राजेंद्र, मौलाबाग आदि आस पास के क्षेत्र, महाराणा प्रताप नगर, कतीरा, तिलक नगर, गाँधी नगर, जैन कॉलेज पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र, महाराजा हाता, जैन कॉलेज स्टेशन आई. बी. आदि आस पास के क्षेत्र, मोती टोला, बलुआही, कसाब टोला, दुध कटोरा, हनुमान टोला, वालीगंज चिकटोली, रामगढ़िया, काजी टोला, कबीरगंज, अबरपुल, एवं मिल्की मुहल्ला के आस पास के क्षेत्र विश्राम नगर, इब्राहीम नगर, धनुपरा आरा पटना बाई पास रोड मिराचक, बेगमपुर, भलुहीपुर, अरण्य देवी, मीरगंज डोमटोली, भलुहीपुर कब्रिस्तान, भलुहीपुर बमपुलिस के आस पास के क्षेत्र सिंडिगेट, गोपाली चौक, शीशमहल चौक, मारुति नगर, बघउतपुर आसपास के क्षेत्र, गोढना रोड, बिहारी मिल, बहिरो, प्रताप इंटरनेशनल स्कूल, अनैथ बाजारी मोहल्ला , बंगला कॉलोनी, बंधन टोला , स्टेशन रोड ,नवादा थाना , पोस्ट ऑफिस रोड , पूर्वी गुमटी, मुर्घटिया, कैलाश नगर , कॉपरेटिव कॉलोनी , न्यू बहीरो आसपास के क्षेत्र पावरग्रिड फीडर एवं कोइलवर फीडर से आपूर्ति बाधित रहेगी बहियारा , चांदी , गुठौला , पियानिया , जमीरा , दरियापुर, गोढ़ना , बेलौर,कुसुमा, सरथुवा, जवाहर टोला, श्री टोला, बसस्टैंड, आनंद नगर, सपना सिनेमा, नेहरू नगर, कुशवाहा नगर, शिवपुर के आस पास के क्षेत्र, नवादा, करमनटोला, मील रोड, महादेवा रोड, मठिया, शीतल टोला, शिवगंज, हॉस्पिटल रोड, जेल रोड, चारखम्बा गली, महाजन टोली न0- 1 और 2, गोपाली चौक, एवं मिल्की मुहल्ला के आस पास के क्षेत्र, गीधा औधोगिक क्षेत्र जगवलिया, पिरौटा, जयपाल पिपरा, यादोपुर, सभी डुमरा गाँव, बड़की सनदिया, छोटकी सनदिया, रतनपुर, चकिया, रामदेव छपरा, बभनौली, निर्मलपुर, सैदपुर, सारंगपुर महुली, बलुआ, अम्मा, बखरिया, धोबहा, बसंतपुर, भदैया, कड़ारी, कड़रा, डेवढ़ी, शुकुलपुरा धुरौंधा, हेमतपुर, बाघीपाकड़ एवं अन्य प्रभावित गांव* खनगांव, चांदी, बहियारा, भदवर, रुपचकिया, नरवीरपुर, नरही आदि आस पास के क्षेत्र, संदेश बाजार, कोरी बाजार, काजीचक, फुलारी, अहपुरा, बिछीआवँ, दलेलगंज, डीहरा, काँधरपुर, बारा, बरतीयर गाँव के आस पास के क्षेत्र, जलपुरा, सलेमपुर, अखगाँव बाजार, बचरी, नसरतपुर, पाण्डुरा, जमुआव, प्रतापपुर, नारायणपुर गाँव के आस पास के क्षेत्र, नेकनाम टोला, बखोरापुर, बड़हरा, सेमरिया पडरिया, मटुकपुर, एकौना, बभनगावा, पूर्वी बबुरा, पश्चिमी बबुरा, विशुनपुर पंचायत के सभी गाँवो गीधा औधोगिक क्षेत्र




