भाकपा (माले ) ने किया प्रखंड अंचल कार्यालय में तालाबंदी,बीपी आर ओ और आर ओ को बनाया बंधक!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट—- फिरोज अहमद!

दरभंगा ग्रामीण जनता ने भाकपा (माले ) के नेतृत्व में प्रखंड अंचल कार्यालय में किया तालाबंदी,बीपी आर ओ और आर ओ को बनाया बंधक

दरभंगा 9 दिसम्बर 2024

पिछले 5 दिनों से दरभंगा जिले के बहादुरपुर प्रखंड अंचल पर ग्रामीण गरीबों का विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा (माले ) के नेतृत्व में जारी आंदोलन के समर्थन में सोमवार को बहादुरपुर प्रखंड अंचल मुख्यालय कार्यालय में तालाबंदी किया गया. तालाबंदी का नेतृत्व भाकपा (माले ) के प्रखंड सचिव विनोद सिंह, नन्दलाल ठाकुर, जंगी यादव, हरि पासवान, प्रवीण यादव, मो जमालुद्दीन, सविता देवी आदि कर रहे थे. इन प्रदर्शनकारियों ने तालाबंदी करते हुए आरोप लगाया कि अंचलाधिकारी इतने संवेदनहीन बने हुए हैं कि कंपकापाती ठण्ड में भी लगातार 05 दिन से लोग आंदोलन कर रहें हैं लेकिन आंदोलनकारियों से वार्ता भी नहीं किये. मजबूरन तालाबंदी किया गया .आंदोलकारियों ने प्रशासन कि ओर से पहल नहीं करते देख बीपी आर ओ और राजस्व पदाधिकारी को अपने आंदोलन में बैठा कर बंधक बनाने की घोषणा कर दिया ,और बंधक बनाए जाने का सन्देश जब सदर एस डीओ को गया तब घंटो बाद सदर एस डी ओ ने आकर आंदोलनकारियों से वार्ता कर तमाम मामलों को हल कराने का आश्वासन दिया. तालाबंदी के दौरान सभा को भाकपा (माले ) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने सम्बोधित करते हुए तमाम आंदोलनकारियों के जज्बे को सलाम और नीतीश राज के संवेदन हीन प्रशासन के खिलाफ निंदा करते हुए जल्द से जल्द उन लोगों के मसले का हल करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि नीतीश मोदी के डबल इंजन की सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने की तैयारी करना होगा. 2मार्च को पटना में होने वाले महाजुटान रैली को ऐतिहासिक बनाने में गांव गांव से जनता की भागीदारी करवाना होगा. सभा को नन्दलाल ठाकुर, विनोद सिंह, प्रवीण यादव, जिला परिषद सदस्य सुमित्रा देवी, जंगी यादव, नागेंद्र यादव, हरि पासवान, रामलाल सहनी, डॉ लाल बाबू देव, दामोदर पासवान आदि ने सम्बोधित किया।

Leave a Comment

और पढ़ें