फरार अपराधियों एवं वारंटियों में पुलिस कार्रवाई से मचा हड़कंप!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिला पुलिस के सख्ती एवं आरक्षी अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश के बाद फरार अपराधियों एवं वारंटियों के विरुद्ध किए जा रहे कार्रवाई से हड़कंप सा मचा हुआ है। विभिन्न थाना पुलिस द्वारा ऐसे लोगों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापामारी किया जा रहा है, जो न्यायालय या पुलिस पकड़ से लगातार फरार चल रहे हैं। ऐसे ही एक कार्रवाई करते हुए बासोपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलाट गांव में छापेमारी कर फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। इस बाबत थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया है कि थाना क्षेत्र के बलाट गांव के रामचंद्र यादव का पुत्र संतोष यादव के विरुद्ध मधुबनी व्यवहार न्यायालय ने एक मामले को लेकर वारंट जारी किया था। जिसमें वे लगातार फरार चल रहे थे। वारंटी विरुद्ध बासोपट्टी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उनके घर छापेमारी कर न्यायालय से निर्गत वारंट के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी के विरुद्ध आबस्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Join us on:

Leave a Comment