रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!
जख्मी छात्र इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से पटना रेफर
चरपोखरी थाना क्षेत्र के सियाडीह गांव में सोमवार के शाम घटी घटना
आरा। भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सियाडीह गांव में सोमवार के शाम रोटर वेटर मशीन की चपेट में आने से खेत जोत रहा एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे अनान-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जख्मी छात्र चरपोखरी थाना क्षेत्र के सियाडीह गांव निवासी मुन्ना पंडित का 12 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार है एवं वह नवी कक्षा का छात्र है। इधर जख्मी छात्र के पिता मुन्ना पंडित ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति का रोटर वेटर मशीन से खेत जोता जा रहा था। जिसमें वह भी साथ में खेत जोतने चला गया था। खेत जोतने के दौरान वह रोटर वेटर मशीन पर बैठा था। तभी वह असंतुलित होकर गिर पड़ा और रोटर वेटर मशीन की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद चालक एवं अन्य लोग उसे लाकर उसके बड़े पापा के दरवाजे पर रख वहां से भाग गए। सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। इस हादसे में जख्मी छात्र का दोनों पैर बुरी तरह लहूलुहान हो गया है।