मोकामा- बहूचर्चित व्यापारी हत्याकांड में आरोपी के घर कुर्की करेगी पुलिस!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

बाढ़ अनुमंडल के मोकामा थाना अंतर्गत कपड़ा व्यापारी चंद्र भूषण राय की गोली मार कर हत्या मामले में पुलिस अब नामजद आरोपियों के घर की कुर्की की तैयारी में जुट गई है, दरअसल 29 नवंबर की रात चन्द्र भूषण राय अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था तभी तीन की संख्या में घात लगाए अपराधियों HDFC बैंक के पास सरे शाम गोली मार कर हत्या कर दिया था, इस मामले में मृतक चंद्रभूषण के बहनोई अजय सिंह और भांजा कुणाल मुख्य आरोपी है और दोनों अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, हालाँकि मृतक की बहन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकी मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से व्यापारियों और लोगों में आक्रोश व्याप्त है । उल्लेखनीय है की जमीनी विवाद में बहन बहनोई और भांजे ने साजिश के तहत हत्या की घटना को अंजाम दिया था, बाढ़ ASP राकेश कुमार ने कहा की चूँकि आरोपी पुलिस गिरफ्तार से बाहर चल रहे हैँ और ना ही उन्होंने आत्मसर्पण किया है अतः अब आरोपी के घर को शीघ्र कुर्क किया जाएगा!

बाइट _राकेश कुमार(ASP)

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें