रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार
एंकर –जमुई जमुई जिले के खैरा प्रखंड स्थित तिलकपुर गांव के एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई बताया जाता है कि युवक प्रेम शंकर कुमार ग्रेजुएशन की तैयारी नालंदा जिला के बिहार शरीफ में रहकर करता था लेकिन कुछ दिन पहले वह अपना गांव तिलकपुर आया और सुबह उठकर जब वह अपने खेत की तरफ घूमने के लिए जा रहा था तभी रास्ते में बिजली की तार गिरी हुई थी जिसे वह देख नहीं पाया और उस तार में करंट रहने के कारण अचानक उसकी चपेट में आने से वह वहीं जमीन पर गिर गया स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से प्रेम शंकर कुमार को खैरा सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज करने के दरमियान डॉक्टर के द्वारा उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया इस घटना को देखकर गांव के लोगों में मातम छा गई है
वाइट –मृतक के परिजन अधिक यादव




