:- रवि शंकर अमित!
– बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना अंतर्गत फर्जी और मनगढ़ंत लूट की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। वहीं चालक द्वारा गबन किए गए तीन लाख रुपए और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़-1 राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सरसों तेल के व्यापारी अजय कुमार और वाहन चालक वाॅवी चौधरी के द्वारा तीन लाख रुपए कैश और मोबाइल फोन लूट की शिकायत पंडारक थाना में की गई थी। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए ASP राकेश कुमार के निर्देश पर पंडारक थानाध्यक्ष साधना कुमारी ने अपनी टीम के साथ मामले की जांच शुरू कर दी,चालक के द्वारा बताया गया कि सरसों का तेल गाड़ी पर लोड कर पटना से बेगूसराय पहुंचा, जहां ग्राहकों को तेल की बिक्री कर उसके द्वारा दिए गए तीन लाख रुपए कैश लेकर पटना के लिए वापस लौट गया। इस दौरान पंडारक थाना क्षेत्र के सरहन गांव के पास बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन पर एक स्कॉर्पियो जिस पर चार से पांच लोग सवार थे उनके द्वारा ओवरटेक किया गया और गाड़ी रुकवाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें चालक के पास से तीन लाख रुपए कैश और मोबाइल फोन लूट लिया गया। जिसके बाद पुलिस के द्वारा मामले की जांच की गई और मामले की जांच के बाद सामने आए तथ्य के आधार पर चालक से पूछताछ की गई।उक्त कांड में चालक ने अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है और उसने बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी जिसके लिए वह अपने भाई को बुलाकर पैसे और मोबाइल फोन दे दिया था और लूट की झूठी और मनगढ़ंत कहानी अपने मालिक को कही थी। पुलिस ने तीन लाख रुपए कैश और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। वहीं चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बाइट – राकेश कुमार ASP बाढ़




