:- रवि शंकर अमित!
बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस को मिनी गन फैक्ट्री भारी मात्रा में अर्घ निर्मित हथियार एवं बनाने वाला उपकरण को भी पुलिस ने बरामद किया है। वही मिनी गन फैक्ट्री को संचालित करने वाले आरोपी चानों शर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बिहार एसटीएफ और सिंघौल थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से की है। इस दौरान सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि बिहार एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि उलाव में मिनी गन फैक्ट्री संचालित हो रहा है। इसी सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ और सिंघौल थाने के पुलिस ने उलाव में घेराबंदी कर छापेमारी किया। वहीं छापेमारी करने के दौरान मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन किया गया। सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि चानों शर्मा का आपराधिक इतिहास पूर्व से सिंघौल थाना में दर्ज है।
बाइट_ सुबोध कुमार ,सदर डीएसपी वन




