तेजस्वी यदि लालू के बेटे नहीं होते तो उन्हें चपरासी की भी नौकरी नहीं मिलती- दिलीप जायसवाल!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार

बीपीएससी अभ्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए बयान पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव का काम है आज में घी डालना, विपक्ष का काम सिर्फ लोगों को भड़काना नहीं है विपक्ष का काम है की सच्चाई के आईने में सरकार को सुझाव देना। नेता प्रतिपक्ष का काम है कि पता लगाना की पूरे बिहार में कहीं हंगामा तो नहीं हो रहा है वहा घी डालने का काम कर रहे है जनता उनको पहचान गई, जनता बेनक़ाब करेगी, इसी तरह जो भी करेगी सरकार करेगी
अभ्यर्थी के पक्ष में सरकार काम कर रही है, सरकार को सोचना है उनका काम ही है कि सुबह-सुबह तबला और ढोलक बजाना।

तेजस्वी यादव द्वारा यह कहने की 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमारा और आपका बेटा प्रतिपक्ष का नेता इतना पढ़ा होता तो उसको चपरासी की नौकरी नहीं मिलती, जो आदमी स्वयं अपने जीवन में मौका मिलने पर पढ़ने लिखने और आगे बढ़ने का काम नही किया, लेकिन अगर पिताजी का सहारा नहीं होता तो आज राजनीति में नही होते, पिताजी के नाम के सहारे हैं और काम में वह फेल हो गए इसलिए वह तेजस्वी नही वो फैलस्वी है।

बाइट:दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें