रिपोर्ट- अमित कुमार
अशोक चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधा, बीपीएससी विवाद पर सरकार का रुख स्पष्ट किया
मंत्री अशोक चौधरी का विपक्ष और बीपीएससी मुद्दे पर तीखा बयान
पटना में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा और बीपीएससी विवाद को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला।
मुख्यमंत्री की यात्रा पर 225 करोड़ रुपए खर्च होने पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए अशोक चौधरी ने कहा, “विपक्ष के पास कोई सेंस नहीं है। जब सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण पर खर्च कर रही है, तो इन्हें दर्द हो रहा है। यही तो विचारधारा का फर्क है। हम महिलाओं के बीच जाकर उन्हें सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से मजबूत करने पर चर्चा कर रहे हैं, जबकि ये लोग चरवाहा विद्यालय में खर्च करने पर प्रसन्न होते थे।”
बीपीएससी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और तेजस्वी यादव के नॉर्मलाइजेशन मुद्दे पर नीतीश कुमार को लिखे पत्र पर उन्होंने कहा, “हर किसी को कंपटीशन से ही आना पड़ेगा। यदि कंपटीशन में कोई गड़बड़ी होगी, तो सरकार जनता के हित में उचित फैसला करेगी। लेकिन इंटरव्यू या पीटी में सही तरीके से प्रदर्शन नहीं करने वालों का बड़ा चैलेंज है। सरकार जनता के हित को सर्वोपरि रखकर काम कर रही है।”
बाइट:
“हम महिलाओं के सशक्तिकरण पर काम कर रहे हैं, और विपक्ष को इस पर दर्द हो रहा है।” – अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार
“हर किसी को कंपटीशन से ही आना होगा, सरकार जनता के हित में फैसले लेगी।” – अशोक चौधरी




