Search
Close this search box.

विपक्ष का ओबीसी का मुद्दा सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए-उपेंद्र कुशवाहा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संवाददाता :- विकास कुमार!

राज्य सभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा का बयान। विपक्ष का ओबीसी का मुद्दा सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए है।

सहरसा में आज रविवार को जिला अतिथि गृह पहुंचे राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा।जहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किये।बैठक खत्म होने के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता किया।प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला।उन्होंने कहा की विपक्ष का ओबीसी का मुद्दा सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए है।विपक्ष के लोग बिहार से लेकर दिल्ली तक पहले मजबूत स्थिति में रहे हैं।श्री मान लालू प्रसाद यादव भारत सरकार में मंत्री होते थे तो इस स्थिति में थे उस समय थे जो चाहते भारत सरकार से करवा सकते थे।उस समय जातीय जनगणना की बाते उन्हें नहीं सूझी थी ।

बिहार में जिस समय सरकार चल रही थी जिसकी चर्चा मैंने की आती पिछड़ा समाज,दलित समाज,महिलाएं इनको सत्ता में हिस्सेदारी की बातें नहीं सूझी।पंचायती राज संस्थाओं में नगर निकाय में आरक्षण देने का काम किसने किया NDA की सरकार ने किया,आरजेडी और लालू जी ने नहीं किया।सत्ता में रहते हुए इनलोगों की ये बात नहीं सूझती है।सत्ता से बाहर है तो वोट के लिए सिर्फ इन मुद्दों का इस्तमाल करते हैं।एक्चवल में ओबीसी को हक देने का काम कोई कर रहा है देश में या बिहार में तो वो NDA कर रहा है।

वहीं उन्होंने बिहार में 4 जगह के उपचुनाव और झारखंड चुनाव को लेकर कहा की बिहार का चार जगह का मतदान समाप्त हो चुका है ।हम गए हुए थे निश्चित रूप से हम दावे के साथ कह सकते है जो चारो जगह NDA भारी मतों से जीतेगी।झारखंड में अभी प्रक्रिया चल रही है वहां से भी ख़बर है वहां से भी बीजेपी एनडीए की बढ़त है।

BYTE :- राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा।

Leave a Comment

और पढ़ें