Search
Close this search box.

सिवान में जहरीली शराब से मौत व हाई कोर्ट की टिप्पणी पर बोले मंत्री रत्नेश सदा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार

सिवान में जहरीली शराब से मौतों पर मंत्री रत्नेश सदा का बयान, हाई कोर्ट की टिप्पणी पर भी दी प्रतिक्रिया


बिहार के सिवान में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री ने कहा कि इस घटना में अमरजीत यादव नामक शराब कारोबारी का हाथ था, जो छपरा और सिवान में हुई घटनाओं के बाद फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि जहरीली शराब को मिट्टी में गाड़कर रखा गया था, और जैसे ही मामला शांत हुआ, कारोबारी और उसके साथी ने इसे पिया, जिससे कई लोगों की जान चली गई।

साथ ही, पटना हाई कोर्ट द्वारा शराबबंदी कानून पर की गई सख्त टिप्पणी पर मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि कोर्ट ने कभी यह नहीं कहा कि शराबबंदी कानून विफल है। उन्होंने यह भी बताया कि 2016 से पहले सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले लोग अक्सर हुड़दंग मचाते थे, लेकिन अब शराबबंदी कानून के लागू होने के बाद स्थिति बेहतर हुई है, और आम जनता अब शांति से रह रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें