:- रवि शंकर अमित!
विरासतों का संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में बिहार अनवरत प्रगतिशील हैं : विजय कुमार सिन्हा
सांस्कृतिक समागम का प्रतीक है सिमरिया महोत्सव’ : विजय कुमार सिन्हा।
बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में दिनांक 17.10.2024 से 15.11.2024 तक सिमरिया घाट पर चल रहे कल्पवास मेले के समापन के पूर्व (14 नवंबर, गुरुवार) को सिमरिया महोत्सव मनाया गया। इस महोत्सव का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया तथा
मुख्य अतिथि के रुप में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरीराज सिंह जी रहें।
कार्यक्रम में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के माननीय मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल जी, माननीय मंत्री श्री नीतीश मिश्रा जी, माननीय विधायक कुंदन कुमार जी, माननीय विधायक श्री राजकुमार सिंह जी सहित कुंभ सेवा समिति के डॉ. नलिनी जी, रजनीश जी समेत कई अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।
उपमुख्यमंत्री-सह-कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आश्विन संक्रांति से कार्तिक संक्रांति( बैकुंठ चतुर्दशी) तक गंगा के पावन तट पर स्थित सिमरिया घाट पर आयोजित होने कल्पवास मेले के समापन को इस वर्ष से हमने सिमरिया महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया था और जिसका शुभारंभ भी पूरे भव्यता के साथ किया गया।
महोत्सव के दौरान बिहार के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सनातन संस्कृति पर आधारित कई प्रस्तुतियाँ हुई साथ ही गंगा तट पर करीब 25 हजार दीप जलाये गये।
श्री सिन्हा ने कहा कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग सिमरिया महोत्सव की पहल के साथ न केवल अपनी पुरातन परम्परा का पर्व मना रहा है बल्कि इसके माध्यम से सिमरिया को बिहार के पर्यटन मानचित्र में उसका वाजिब स्थान मिलना भी सुनिश्चित होगा ।
इस तरह के आयोजनों से सिमरिया की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा से देश और दुनिया के लोग बेहतर ढंग से परिचित हो पाएंगे । यह हमारे डबल इंजन की सरकार के द्वारा ‘विरासत के साथ विकास’ की दिशा में बढ़ाया गया एक अभिनव कदम है.