:- रवि शंकर अमित!
– बेगूसराय के सिमरिया पटना के बाढ़ मोकामा और हाथीदह गंगा घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा को लेकर स्नान करने को श्रद्धालु रात्रि से ही उमर रहे हैँ,स्नान करने के बाद भगवान शंकर एवं मैया पार्वती की पूजा अर्चना कर अपने परिवार के सूख शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैँ, आज देर शाम तक स्नान जारी रहेगा!
कार्तिक मास का महत्व
वैसे तो कार्तिक के पूरे मास पवित्र माना गया है इस मास में श्री हरि जल में ही निवास करते हैं शास्त्रों के अनुसार कार्तिक मास में इंद्रियों पर संयम रखकर चांद तारों की मौजूदगी में सूरज उदय से पूर्व ही स्नान किया जाता है
इस माह में दीपदान भूमि पर सयन तुलसी पूजन और तुलसी का सेवन करने का बहुत ही ज्यादा महत्व है,कार्तिक मास में उड़द मूंग मसूर चना मटर राय आदि नहीं खाना चाहिए लहसुन प्याज और मांसाहारी का सेवन ना करें और पूर्णिमा का दिन उपवास करके भगवान का स्मरण चिंतन करने से अग्निहोम यज्ञ के समान फल प्राप्त होता है! तथा सूरज लोक की प्राप्ति होती है! कार्तिक पूर्णिमा को प्रारंभ करके प्रत्येक पूर्णिमा को रात्रि में व्रत और जागरण करने से सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं!
पुलिस प्रशासन और नगर परिषद की तैयारी ?
वही बाढ़ पुलिस प्रशासन की ओर से बाढ़ में गंगा तट पर एनडीआरएफ स्थानीय गेताखोर की टीम ,कंट्रोल रूम एवं सभी जगह पर पुरुष एवं महिला सिपाहियों की तेनाथी की गई है! जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का कठिनाइयों का सामना नहीं हो!
बाइट – पवन पांडेय, विशेषज्ञ, वेद व कर्मकांड