रिपोर्ट – अमित कुमार
आस्था में बाधा बर्दाश्त नहीं होगी, अवरोध डालने वालों पर कार्रवाई होगी : उपमुख्यमंत्री
पटना, 5 नवंबर: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व विभाग मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लोकआस्था के महापर्व छठ पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाट निर्माण और आवश्यक सामग्रियों के उपयोग में किसी प्रकार की अनावश्यक रोक न लगाई जाए। सिन्हा ने स्पष्ट किया कि निजी कार्यों के लिए मिट्टी के उपयोग पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए लाइसेंस जरूरी है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नियमों का हवाला देकर पर्व के दौरान परेशानी पैदा करने वाले और आर्थिक अनियमितताओं में संलिप्त अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जोर दिया कि विभागीय कार्यों में पारदर्शिता लाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे आम जनता को अवरोध और भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल सके।