रिपोर्ट- अरविंद कुमार
Pखानपुर थानाक्षेत्र के खानपुर ब्रह्म स्थान चौक स्थित हीरा डिजिटल सेवा केंद्र से रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे का किवार तोड़कर दुकान के अंदर रखे hp कंपनी का एक लेजर प्रिंटर कैनन कंपनी का दो कलर प्रिंटर hp का एक लैपटॉप,कीबोर्ड,जिओ फाइबर राउटर मशीन,जिओ का कीपैड मोबाइल 12 पीस,करीब 75 हेड फोन सहित अन्य चीज उठाकर ले गया, सीएसी संचालक हीरालाल साह ने बताया कि रविवार की देर रात्रि मेरे दुकान के पीछे लगा किवार को तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब दो लाख से ऊपर के सामान की चोरी कर ले गया है,बताते चलें कि सीएसी संचालक मध्य वर्ग से आते हैं जो अपने परिवार के भरन पोषण के लिए छोटा सा सीएसी केंद्र सहित मोबाइल का दुकान चलाया करते हैं लेकिन चोरों की इतनी मनोबल बढ़ी कि उनके दुकान से महंगे महंगे सामान की चोरी कर ले गए,उन्होंने बताया कि चोरी की घटना से संबंधित जानकारी खानपुर पुलिस को दिया गया,जहां से 112 की टीम अपने दल बल के साथ सोमवार व मंगलवार दो दिन पहुंच जांच पड़ताल किया,वहीं एक लिखित आवेदन भी खानपुर पुलिस को दिया गया है,लेकिन चोर अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है,उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि पुलिस इस घटना पर तत्परता से कार्य करती है तो मेरा सारा चोरी किया गया सामान बरामद हो सकता है जिससे मैं पुनः अपने कॉमन सर्विस सेंटर को सुचारू रूप से चला सकूं।