शादी की झांसा देकर युवती से यौन शोषण का आरोप बाद अब कर रहा शादी से इंकार, युवती दर्ज कराया एफआईआर!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी की झांसा देकर 19 वर्षीय लड़की के साथ शारिरिक संबंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित लड़की ने हरलाखी थाना पर पहुंच कर पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई करने का मांग किया है। पुलिस को दिए आवेदन में युवती ने बताई है कि विशौल गांव का ललित कुमार सहनी और उन के बिच एक वर्ष पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान प्रेमी द्वारा शादी का झांसा देकर कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध भी बनाया गया। इसी बीच विगत दो नवंबर की रात जब प्रेमिका सो रही थी तो युवक कमरे में चुपके से आ गया और युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। जब उसे ऐसा करने से मना किया तो युवक ने कहा कि यदि पकड़े जाएंगे तो शादी कर लेंगे और जबरन शारिरिक संबंध बनाने लगा। इसी क्रम में पीड़ित लड़की की मां की नींद खुली तो वे शोर मचाने लगी। महिला की शोर सुनकर स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गया। लोगो ने इस बात की सूचना हरलाखी थाना की डायल 112 पुलिस दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचने पर जमा लोगो ने कहा कि गांव में पंचायती कर दोनों को शादी करवा देंगे। आगे कानूनी कार्रवाई नही किया जाय। लेकिन आरोपी युवक पंचायत नही माना वही युवक के परिवार के लोगो द्वारा धमकी दिया जाने लगा। पीड़ित लड़की द्वारा युवक एवं उनके परिवार के विरुद्ध कई सारे आरोप लगाते हुए हरलाखी थाना पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर हरलाखी थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सहनी ने बताया है कि पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Join us on:

Leave a Comment