रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!
आरा/ दानापुर रेल मंडल के रेल प्रबंधक जयंत चौधरी ने कहाँ है कि भोजपुर वासियों को रेलवे ने दो तोहफे दिए हैं. आरा से कोलकाता के लिए गरीब रथ की शुरूआत आज यानी रविवार 3 नवंबर से हो गई है,तो वहीं कैपिटल एक्सप्रेस को 2 नवंबर से चलाया जा रहा है,
बता दें कि आरा से बंगाल यात्रा करने वाले यात्रियों को खुशियों की सौगात कोलकाता गरीब रथ के रूप में मिली है. 12359/60 कोलकाता गरीब रथ ट्रेन तीन नवंबर से 29 नवंबर के बीच आरा जंक्शन से यात्रा शुरू करेगी. यह ट्रेन आरा से हर बुधवार, शुक्रवार, रविवार को शाम 6.30 बजे खुलेगी और हर बुध, शुक्र, रवि को सुबह 7.15 बजे आरा में अपनी यात्रा समाप्त करेगी.

मार्ग में यह ट्रेन दानापुर और पटना में भी रुकेगी. . इस खबर से यात्रियों ने आरा जंक्शन पर यात्रियों ने हर्ष व्यक्त किया और इन ट्रेनों को नियमित करने की मांग की.
यात्रियों की सुविधा के लिए टाटा बक्सर स्पेशल ट्रेन नए नंबरों के साथ चलेगी. 08183/84 टाटा बक्सर स्पेशल नौ नवंबर तक टाटानगर से हर रात 10.40 बजे खुलेगी और बक्सर दोपहर 3.15 बजे पहुंचेगी. बक्सर से यह ट्रेन शाम 6.45 बजे खुलकर अगले दिन सात बजे सुबह टाटानगर पहुंचाएगी. यह ट्रेन आरा में भी रुकेगी बता दे की दो दिन पहले कैपिटल एक्सप्रेस की शुरुआत भी आरा से हुई. दीपावली पर रेलवे ने आरा वासियों को बड़ा तोहफा दिया है. दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत राजेंद्र नगर से चलने वाली कामाख्या तक जाने वाली कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन को आरा तक विस्तार रेलवे मंत्रालय के द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है.