23 अक्टूबर को डॉ. श्री कृष्ण सिंह की 137 में जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जहानाबाद जिला मुख्यालय के अब्दुल बारी नगर भवन में आगामी 23 अक्टूबर को बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की 137 में जयंती पर भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय सर्किट हाउस में पूर्व मंत्री प्रो रामजतन सिन्हा ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाया जाना है। प्रो रामजतन ने कहा कि श्री कृष्ण सिंह के योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता है। हम लोग उनके जयंती समारोह के माध्यम से नई पीढ़ी के लोगों को उनके विचारों से अवगत कराएंगे। इस दौरान कांग्रेस के युवा नेता व आयोनकर्ता अमित सिन्हा ने कहा कि अब तक हम लोग जिले में श्रीकृष्ण महिला कॉलेज द्वारा समारोह आयोजित करते रहे हैं।
लेकिन इस बार नगर भवन में कांग्रेस के बैनर तले बिहार केसरी की जयंती मनाई जाएगी। इस जयंती समारोह में सभी को शामिल होने का आमंत्रण मेरे द्वारा दिया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महासचिव आईसीसी प्रभारी बिहार कांग्रेस मोहन प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह तथा पूर्व मंत्री प्रोफेसर रामजतन सिन्हा समेत कई गणमाण्य लोग शिरकत करेंगे। प्रेस वार्ता में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष हरि नारायण द्विवेदी, चंद्रिका प्रसाद मंडल, योगेंद्र शर्मा उर्फ योग बाबू, प्रवीण शर्मा, डॉ संजीव कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें