रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!
वैशाली। जिले के महुआ थाना क्षेत्र के टारा चौक पर सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान टारा चौक निवास शिव शंकर राय के 32 वर्षीय पुत्र राम जन्म राय बताया गया है। जानकारी के अनुसार युवकघर से बाहर पेशाब करने निकला था पेशाब कर युवक घर में जा रहा था तभी तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो की चपेट में आ गया। जिससे युवक की मौत मौके पर ही हो गई घटना के बाद आसपास स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना महुआ थाने की पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक युवक के तीन पुत्री और एक पुत्र है। मृतक गाड़ी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। युवक की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है।