राजधानी में अपराधी बेलगाम, एम्स के पास शख्स की गोली मार कर हत्या की!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – अमित कुमार!

खबर फुलवारी शरीफ से है जहां फुलवारी शरीफ एम्स गोलंबर के पास विक्रम के दतियाना के रहने वाले सुदर्शन कुमार वर्मा को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया वह यहां पर किसी जमीन की डीलिंग करने के लिए पहुंचे थे और उनका पीछा करते हुए अपराधी एम्स गोलंबर के पास पहुंचे एक बाइक पर अपराधी तीन लोग सवार थे जैसे ही वह गाड़ी से उतरा उसको पीछा कर पहले हाथ में गोली मारी गई उसके बाद के कर गोली बरसाई गई एक के बाद एक कई गोलियां उसे पर बरसाई गई तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं किस तरह से अपराधी गोली बरसते हुए नजर आ रहे हैं इसकी तस्वीर भी सीसीटीवी में कैद हो गई है घटना की जानकारी के बाद फुलवारी शरीफ एएसपी पूरे दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुंचे शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजा है और एफएसएल की टीम बुलाई गई है एएसपी फुलवारी शरीफ विक्रम सिहाग ने बताया कि अपराधी तीन के संख्या में थे और विक्रम के दतियाना के रहने वाले मृतक को गोली मारी है जिसमें उनकी मौत हो गई है इसमें बताया जा रहा है कि मृतक हाल ही में बिहटा के हत्या के माले में जेल से छुटकारा आया था। घटना की जानकारी पारीजान को दिया है जिसके बाद परिजनों।में रोना धोना सुरू हो गया है।
सुदर्शन वर्मा से जुड़े लोगों ने बताया कि तीन की संख्या में अपराधी आए थे और जैसे ही वह गाड़ी का गेट खोलने गए दनादन गोली चलाने लगा वह भागने लगे इस दौरान उन्होंने गोली मारी गई यहां कोई विवाद नहीं हुआ बल्कि यह विवाद दूसरे जगह कहीं बताया जा रहा है।

बाइट बिक्रम सिहाग एएसपी

बाइट रजनीश कुमार,मृतक सहयोगी

बाइट मृतक का स्टाफ

Leave a Comment

और पढ़ें