रिपोर्ट-विक्रम कुमार/खगड़िया!
खगड़िया – देश का गौरवशाली बिहार को एक विशेष तरह की ख्याती प्राप्त है । इस राज्य में अब बुढ़ी मां फुट – फुट कर नही रोयेगी . क्योंकि 2025 के विधान सभा में जनसुराज पार्टी की सरकार बनेगी . सरकार बनते ही प्राथमिकता के साथ बुढ़ी माताओ के बैंक खाता मे प्रत्येक माह 2000 हजार रुपये दी जायेगी । जबकी युवाओ को भी रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे । 10 से 15 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए बिहार के मजदूरो को अन्य प्रांत में धक्के खाने नही होंगे । यह बाते सुक्रवार को कोशी साईस क्लासेस सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौड़ान शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कही । उन्होंने कहा कि बिहार ही नही बल्की देश में सिर्फ सत्ता परिवर्तन ही विकल्प नही है । इसके साथ सही व्यक्ती .सही सोच . सामुहिक सोच के साथ ही गांधी जी का ग्राम स्वराज का सपना पुरा होगा । उन्होंने कहा कि 15 सितम्बर को स्थानीय टाउन हॉल में एक दिवसीय कार्यकता सम्मेलन के दौड़ान सदस्यता अभियान का आगाज किया जायेगा । उन्होंने कहा कि जिले में 70 -80 हजार स्थाई सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित है । जबकी प्रारंभिक सदस्य का लक्ष्य लगभग 10 लाख बनाये जाने का लक्ष्य है । शिक्षक नेता ने कहा कि आगामी 2 अक्टुवर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर जनसुराज पार्टी का विधिवत घोषणा होगी । घोषणा के पश्चात राज्य के .38 जिलो से विधान सभा प्रत्यासी का चयन किया जायेगा । उन्होंने कहा कि जनसुराज के संरक्षक प्रशांत किशोर जो ठाना है . वो कर दिखाना है । क्योंकि संरक्षक की भविष्यवाणी के बिहार में जनसुराज की सरकार बनना तय है । प्रेस वार्ता में जिप सदस्य प्रियदर्शना मनीष सिंह , राजीव कुमार , प्रद्यूमन कुमार , ज्योतिष मिश्रा आदि मौजुद थे ।