इस बार पटना के डाक बंगला चौराहे पर दिखेगा आंध्र प्रदेश के तिरूपति बालाजी मंदिर के आकृति का भव्य पंडाल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!

पटना में शुरू हुई दुर्गा पूजा की तैयारियां…

कोलकाता के कारीगर कर रहे हैं पंडाल का निर्माण…

कोलकाता का लाइटिंग होगा मुख्य आकर्षण का केंद्र-दुर्गापूजा का त्योहार पटना सहित पूरे बिहार में धूम धाम से मनाई जाती है । इस बार दुर्गा पूजा को लेकर पटना में भव्य तैयारियां की जा रही है । पटना में कई दुर्गा पूजा समितियां पूजा का आयोजन करती है । लेकिन मुख्य आकर्षण का केंद्र नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति ट्रस्ट की ओर से किया जाता है ।

-दुर्गापूजा का त्योहार पटना सहित पूरे बिहार में धूम धाम से मनाई जाती है । इस बार दुर्गा पूजा को लेकर पटना में भव्य तैयारियां की जा रही है । पटना में कई दुर्गा पूजा समितियां पूजा का आयोजन करती है । लेकिन मुख्य आकर्षण का केंद्र नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति ट्रस्ट की ओर से किया जाता है ।

आज प्रेस वार्ता के दौरान समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री संजीव प्रसाद टोनी ने कहा कि पंडाल निर्माण का कार्य वारिक डेकोरेटर कॉथी मिदनीपुर कोलकता को दिया गया है। इस बार हम लोगों द्वारा पंडाल के रूप में तिरूपति बालाजी (tirupati Balaji) (तिरूमला आन्ध्रप्रदेश) मंदिर का आकार दिया जा रहा है। पूरे पंडाल को फाइबर से बनाया जा रहा है। जिसमें लगभग 500 के आसपास मुर्तियों लगी होगी। जिसका डिजाईन कोलकता आर्ट कॉलेज के कलाकार रजेश बनर्जी द्वारा किया गया है। पंडाल के निर्माण में चार माह का समय लगा है। पंडाल की उँचाई लगभग 85 फिट एवं चौड़ाई 55 फिट है। वहीं लाइटिंग का भी भव्य तैयारियां की जा रही है । डाकबंगला चौराहे से लेकर तारामंडल तक कूल 10 एलईडी लाइट गेट बनाई जा रही है । जिसके कलाकार भी कोलकाता से आये हैं । सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी समिति की ओर से व्यवस्था की गई है । जिला प्रशासन के साथ समिति के वोलेंटियर भी सुरक्षा को लेकर तत्पर रहेंगे ।

बाईट:—-संजीव प्रसाद टोनी, पूर्व मंत्री सह अध्यक्ष नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति ट्रस्ट

Leave a Comment

और पढ़ें