रिपोर्ट- अमित कुमार!
JDU मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का का प्रेस कॉन्फ्रेंस
आपराधिक घटनाओ को लेकर तेजस्वी गलत आंकड़े पेश कर रहे
तेजस्वी यादव के दावे पर हम लोगो को सच बताना चाहते हैं
कानून के राज पर खौफ पैदा करना चाहते हैं तेजस्वी
नए क़ानून बनने के बाद 50 दिनों मे अपराधी को आजीवन कारावास की सजा हुई
तेजस्वी यादव गलत ट्वीट कर रहे
सौर बाजार खगड़िया मे अपराध के घटना की जानकारी दी
जबकि सौर बाजार सहरसा मे हैं
वैशाली हाजीपुर मे IDBI बैंक मे तेजस्वी यादव ने लूट की जानकारी दी
ये घटना कब हुई तेजस्वी जानकारी दें
तेजस्वी अपराध के आंकड़े बढ़ाने के लिए एक ही घटना का जिक्र बार बार कर रहे.
समस्तीपुर मे दिसंबर 2023 मे घटना हुई तेजस्वी उसे सितंबर 2024 की घटना बता रहे.
वैशाली मे रजिस्ट्री ऑफिस के पास पांच लाख लूट कांड किया
लेकिन वो मामला आपसी विवाद का था
घटना होने पर कर्पूरी ठाकुर घटना घटनास्थल पर जाकर मुआयना करते थे
शराबबंदी लागू होने से मामले दर्ज होने का प्रतिशत बढ़ा
बिहार मे संगेय अपराध का दर कम है. बिहार का स्थान देश मे 19 वे नंबर पर है
तेजस्वी आंकड़े जारी करने से पहले तथ्यों का अध्ययन कर ले
तेजस्वी जब शासन मे थे तब 8573 हत्याएं हुई. उस वक़्त तेजस्वी ने ट्विटर पर क्यों नहीं लिखा
,,,,,,,,,
नीतीश कुमार शराबबंदी कर कर्पूरी ठाकुर के सपनो को साकार कर रहे
महिलाओ की 50 फीसदी आबादी की इक्षा पूरी कर रहे
,,,,,,,,,,
नए नेता प्रशांत किशोर आए हैं 15 मिनट मे शराबबंदी का दावा कर रहे मैंने चुनौती दी है
JD विमेंस कॉलेज मे जाकर ये बयान देकर दिखाएँ. लड़कियां जवाब दें देंगी l
बाइट, नीरज कुमार मुख्य प्रवक्ता जदयू l