ट्यूशन से लौट रहे किशोर को ट्रक ने रौंदा, आक्रोशित लोगों ने ट्रक को फूंका!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे छात्र की मौत हाईवा ट्रक से रौदं दिए जाने के कारण हो गई घटना के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा ।सड़क पर आगजनी कर सड़क जाम किया इस दौरान हाईवे ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों के आक्रोश शांत करने में जुटी रही पुलिस काफी मस्कत के बाद आग पर काबू पाई।
जहानाबाद में हाइवा ट्रक ने 12 साल
के बच्चे को रौंद दिया। इससे घटनास्थल पर ही बालक की मौत हो गई। घटना घोसी थाना क्षेत्र के अहियासा गांव के
पास की है। दरअसल अहियासा गांव निवासी सुदर्शन राम का बेटा शिवम कुमार नौसहारा चक्र से ट्यूशन पढ़कर गुरुवार की देर शाम अपने घर जा रहा था। वह जैसे ही गांव के पास पहुंचा विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ट्रक ने टक्कर मार दिया।
वहीं घटना की सूचना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। ट्रक
धू धू कर जलने लगा। घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गई। ग्रामीणों ने चालक को भी बंधक बना लिया था और उसे मारपीट कर पुलिस के हवाले
कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार के कारण घटना घटी है। एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि ट्रक ने एक बालक को टक्कर मारा था। इसके कारण बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। फिलहाल पुलिस आग बुझाने का प्रयास कर रही है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। इसके अलावा घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर लोगों को समझाने बुझाने में जुटी हुई थी

Join us on:

Leave a Comment