उपभोक्ता आयोग के आगे झुके मुकेश अम्बानी,पीड़ित का सीम हुआ चालू!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष तिवारी

पीड़ित की ओर से मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा कर रहे हैं मामले की पैरवी!

मुजफ्फरपुर :- बीते सप्ताह जिला उपभोक्ता आयोग ने रिलायंस प्रमुख मुकेश अम्बानी को आयोग के समक्ष हाजिर होने का आदेश दिया था। उसके बाद रिलायंस कंपनी में हड़कंप मच गई थी। आनन-फानन में रिलायंस के पदाधिकारियों की एक टीम गुरुवार को शिकायतकर्ता विवेक कुमार के घर पर पहुँची और उनसे माफ़ी माँगते हुए उनके सिम को चालू कर दिया। मामले के सम्बंध में मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है, यह जीत कानून में आस्था रखने वाले लोगों की जीत है। कानून के सामने कोई छोटा या बड़ा नहीं होता, कानून सबके लिए एक समान है। वहीं शिकायतकर्ता विवेक कुमार ने कहा कि मैं पिछले कई माह से काफी परेशान चल रहा था। उसके बाद मुझे कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा था।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें