रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!
भोजपुर जिले में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए तीन युवकों को सरेआम गोली मारी और हथियार लहराते फरार हो गए ।मामला नगर थाना क्षेत्र के अरण्य देवी मोड की है जहां पर आज देर शाम 5 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने तीन युवकों को ताबड़तोड़ गोली मारी है। जिसमें तीनों को गोली लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों घायल युवकों को आरा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल उनको चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है ।वहीं पुलिस ने बताया है कि पूर्व के एक कांड में घायल दो युवक आरोपी थे और इस कांड से जुड़ा मामला है। वहीं घायल युवक ने बताया कि पूर्व के विवाद में सुलानामा हो गया था ,मगर नगर थाना के मीरगंज मोहल्ले के रहने वाले एक युवक के साथ आए पांच की संख्या में अपराधियों ने गोली मार दी ।फिलहाल पुलिस नामजद अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। वहीं घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल हो गया है।
बाईट/-जीतू कुमार(घायल युवक)
बाईट/-डॉ विकाश सिंह(चिकित्सक)
बाईट/-देवराज राय(इंस्पेक्टर नगर थाना आरा)