रिपोर्ट अनमोल कुमार
सेंट्रल बैंक के ऋणी का मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मकान किया गया सील, बैंक की इस कार्रवाई से बैंक ऋणियों में मचा हड़कंप
मोतिहारी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कार्रवाई से बैंक ऋणियों में हड़कंप मच गया है। बैंक ने एक बड़े बकायेदार के मकान को सील कर दिया है। बताया जाता है कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया केसरिया शाखा के एक बकायेदार है। जिनका नाम अमजद खान है। उनका घर बथना में पड़ता है। उन पर सेंट्रल बैंक का कई वर्षों से ऋण बकाया है। बैंक के अधिकारी इस संबंध में कई बार उनसे संपर्क किए, लेकिन वे बकाया राशि देने के लिए तैयार नहीं थे। इसे लेकर सरफेसी एक्ट के अंतर्गत डीएम व एसपी के संयुक्त आदेश पर केसरिया थाना प्रभारी अपने पूरे दल-बल के साथ मजिस्ट्रेट सह वहां के सीओ के साथ बथना गांव पहुंचे। इसके बाद सेंट्रल बैंक के अधिकारियों की उपस्थिति में ऋणी अमजद खान के मकान को सील कर दिया गया। मौके पर सेन्ट्रल बैंक से जिला अग्रणी प्रबंधक गोपाल प्रसाद, क्षेत्रीय वसूली पदाधिकारी सचिन कुमार उपाध्याय, शाखा प्रबंधक विजयेंद्र कुमार समेत काफी संख्या में पुरुष व महिला उपस्थित रहे । बैंक की इस कार्रवाई से केसरिया व चकिया के सेंट्रल बैंक के ऋणियों में हड़कंप है।