प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है । एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर उस वक्त देखने को मिला जब बरौनी रिफाइनरी में काम कर घर लौट रहा मोटर साईकिल सवार हेल्पर को अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दी जिससे इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के केशावे गांव के निकट की है। बताया जाता है कि लखीसराय जिला निवासी रोहित कुमार अपने परिवार के साथ बेगूसराय के शनिचरा स्थान में रहता था और वह बरौनी रिफाइनरी में एलएनटी कंपनी के अंदर हेल्पर का काम करता था। रोज की तरह वह सोमवार की शाम रिफाइनरी से काम कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान केशावे गांव के निकट तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने इसके मोटर साईकिल में ठोकर मार दी जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे पहले बेगूसराय के निजी अस्पताल में इलाज कराया गया जहां पटना रेफर किया गया लेकिन पटना जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल परिजन शव को लेकर सदर अस्पताल बेगूसराय पहुंचे हैं , जहां रिफाइनरी थाना पुलिस पंहुच कर कागजी कार्रवाई कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। परिजनों ने एलएनटी कंपनी से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है । परिजनों ने बताया कि रोहित घर का एक कमाऊ सदस्य था उसकी मौत के बाद उसके बीवी और चार बच्चों के भरण पोषण का कोई सहारा नहीं है इसलिए कंपनी उसे उचित मुआवजा दे।
बाइट- परिजन
बाइट- परिजन