पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड के वानावर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के पास उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक महिला का पैर फिसल गया और पहाड़ी पर चढ़ते वक्त वह गिर पड़ी जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए मेडिकल कैंप में लाया गया जहां से विशेष इलाज के लिए जहानाबाद रेफर किया गया ।इस दौरान इलाज के क्रम में ही महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही भारी संख्या में पुलिस बल एवं बरीय अधिकारी घटनास्थल पर वानावर पहुंच गए ।पूरे मामले की छानबीन करने में पदाधिकारी जुटे हुए हैं
जहानाबाद जिले के वाणावर में स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ में घटना कम होने के बजाए बढ़ रही है।इसी कड़ी में आज रविवार को बाबा मंदिर जाने के क्रम में पैर फिसलने से हुई घायल महिला को सदर अस्पताल जहानाबाद में मौत हो गई। बताया जाता है कि नवादा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के ग्राम केवई निवासी महिला आशा देवी बाबा मंदिर में जल अर्पित करने हेतु जा रही थी कि अचानक पैर फिसला और लुढ़क गई, जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गई।जिसे साथ में रहें परिजनों ने रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया, जिसे विशेष इलाज हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद लाया, जहां इलाज के अभाव में महिला की मौत हो गई। वही साथ में आई महिला रेखा देवी ने बताई कि जल अर्पित करने जाने के क्रम में पहाड़ पर पैर फिसलने से घायल हो गए जिसे तत्काल मखदुमपुर अस्पताल आया, वहां से जहानाबाद अस्पताल लाया जहां आशा देवी को मौत हो गई। वही परिजनों में चित्कार मच गया तथा सभी को रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। सावन के अंतिम सोमवारी को लेकर जहानाबाद जिला प्रशासन के द्वारा वनावर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने का दावा किया गया है।