प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय जिले के बखरी इंग्लिश स्मार्ट जोन एंड शांति इंफोसिस कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर कोचिंग के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्षाबंधन के महत्व को समझा किया रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ता का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई के कलाई में राखी बांधती और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं कोचिंग में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को इस पर्व के पीछे के भाव को समझाया गया कार्यक्रम की शुरुआत रक्षा बंधन संबंधित गीतों के साथ हुई बच्चों ने आपनी प्रतिभा को प्रदर्शन किया कोचिंग के संचालक प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि भारत त्योहारों का देश है रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है इस अवसर पर छात्राओं छात्र की कलाई पर राखी बांध बांधकर भाई बहन के प्रेम को दर्शाया इस मौके पर शिक्षक शंकर कुमार ,अशोक कुमार प्रियदर्शी ,अजीत कुमार, सुभाष कुमार ,बलराम कुमार ,संदीप कुमार, आलोक कुमार समेत सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित थे।