युवक की हत्या कर शव को सलोना आहर में डुबाया,पुलिस ने किया जब्त!

SHARE:

रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार

जमुई युवक की हत्या कर शव को सलोना आहर में डुबाया, FIR दर्ज कर पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

जमुई जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलोना आहर के पास एक युवक की हत्या कर शव को आहार में डूबा दिया गया। मृतक युवक की पहचान तेतरिया गांव निवासी एतवा मरांडी के पुत्र डुगा मरांडी के रूप में हुई है। काफी देर के बाद युवक के डूबने की जानकारी परिवार वालों को हुई। उसके बाद युवक के शव को आहर से निकाला गया और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर युवक के शव को शनिवार की शाम पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव को परिजन के हवाले कर दिया गया। मृतक के पिता एतवा मरांडी ने बताया कि उनका पुत्र डुगा मरांडी अपने कुछ साथियों के साथ नहाने के लिए सलोना आहर में गया था। इसी दौरान साथियों ने ही मिलकर उनके पुत्र डुगा मरांडी की हत्या कर दी और शव को आहार में डुबो दिया।घटना के बाद सभी साथी फरार हो गए। उन्होंने बताया कि जब उनके पुत्र का शव आहर से निकाला गया तो उसके सिर पर गहरे जख्म के गंभीर निशान पाए गए। नाक, मुंह और कान से रक्त स्राव भी होने का चिन्ह पाया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व से भूमि विवाद भी कुछ लोगों के साथ चल रहा है। इसी रंजिश में उसकी हत्या की गई है। वहीं पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

वाइट -मृतक के पिता

Join us on:

Leave a Comment