रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!
वैशाली। रंगदारी नही देने पर अपराधियों ने होटल पर बमबाजी की हैं। घटना के दौरान होटल में अफरा तफरी मच गई। लोग इधर उधर भागते दिखें। घटना हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर मुजफ्फरपुर NH 22 महुआ मोड़ स्थित होटल एलीगेंट का हैं। जहां देर रात करीब अपराधियों ने होटल में बम फेका है। घटना की वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। घटना के बाद सभी बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। कार सवार अपराधियों के द्वारा बमबारी की गई है। जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया है।
घटना के बाद हाजीपुर में दहशत फैल गया है। होटल संचालक ने बताया कि रात 11 बजे के करीब भोज खाकर होटल पर आया ही था तभी एक कार पर सवार दो लोग पहुंचे और 25 लाख रुपए रंगदारी मांगा था। तभी उसके साथ हाथापाई हुईं थी। उसके बाद चला गया और 10 से 15 की संख्या में दुबारा आया और बम फेक दिया है। संचालक ने कहा कि अपराधियो ने एक महीने के अंदर रंगदारी नही देने पर हत्या कर देने की धमकी भी दिया है।




