4 दिन पहले गुस्से में घर से निकली महिला का अबतक पता नहीं,मिलने पर दें सूचना, परिजनों को अनहोनी की आशंका!

SHARE:

:- न्यूज़ डेस्क!

ब्रेकिंग :-गुमशुदा :- ये महिला 14 अगस्त की सुबह 8:30 बजे घर से गुस्से में निकली हैँ, जो अबतक वापस नहीं आई हैँ, इनकी उम्र लगभग 45/50 के बीच है,जो लाल रंग की साड़ी पहने हैँ,पटना जिला के हाथीदह थाना में इस मामले में परिजनों द्वारा प्राथीमिकी दर्ज कराई गई है! महिला हाथिदह थाना के दरियापुर वार्ड नंबर 2 की निवासी है! जिनका नाम पता इस प्रकार है!
नाम :- सुशीला देवी,पति :- किशोरी चौधरी
ग्राम – दरियापुर वार्ड नंबर 2,थाना – हाथीदह जिला पटना!
यदि आप में से किन्ही को ये दिखें तो मोबाइल नंबर- 6204217737 (आकाश कुमार, पुत्र ) या 9431822140- थानाध्यक्ष हाथीदह के नंबर पर तुरंत सूचित करें!

ईधर परिजनों को अब अनहोनी की आशंका होने लगी है, इसी बीच पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है,सब इंस्पेक्टर मधुरेंद्र कुमार ने बताया की मामला दर्ज कर जाँच की जा रही है, इस मामले में एएसआई अफसर अली को अपर थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वर्मा द्वारा इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर नियुक्त किया गया है, परिजनों ने आम नागरिकों से भी मदद की गुहार लगाई है!

Join us on:

Leave a Comment