जातिगत जनगणना की माँग को लेकर विपक्षी सांसदों का संसद के बाहर जोरदार प्रदर्शन!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और जातिगत जनगणना की माँग को लेकर राजद, माले और कांग्रेस सांसदों का संसद के बाहर जोरदार प्रदर्शन

लोकेशन / दिल्ली संसद भवन

बिहार से राजद, माले और कांग्रेस के सांसदों ने संसद भवन के मुख्य द्वार पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने और देश में जातिगत जनगणना कराने की माँग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए “मोदी-नीतीश बिहार को ठगना बंद करो, अब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दो” और “SC/ST/OBC का हक़ खाना बंद करो, अब देश में जातिगत जनगणना कराओ” जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न मिलने से राज्य के विकास में बाधा आ रही है और SC/ST/OBC समुदायों के अधिकारों का हनन हो रहा है। सांसदों ने सरकार से तुरंत इस दिशा में कदम उठाने की माँग की।

Join us on:

Leave a Comment