खतरे के निशान के ऊपर पहुँची गंगा, तटीय ईलाके के लोग भयभीत!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

-गंगा खतरे के निशान से 17 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गई है और प्रति घंटे एक से दो सेंटीमीटर की वृद्धि भी जारी है जिसे लेकर लोगों में काफी भय व आशंका का माहौल बना हुआ है, गंगा के इस रौद्र रूप से तटीय इलाके लोक के लोग काफी आसंकित हैं, केंद्रीय जल आयोग के हाथीदह कार्यालय से हमारे संवाददाता रवि शंकर शर्मा को यह जानकारी प्राप्त हुई की गंगा में प्रति घंटे 1 से 2 सेंटीमीटर वृद्धि जारी रहने की संभावना है, हाथीदह स्थित केंद्रीय जल आयोग कार्यालय के कनीय अभियंता राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गंगा खतरे के निशान से 17 सेंटीमीटर ऊपर फ्लो कर रही है गंगा का डेंजर लेवल मोकामा में 41.76 है जबकि गंगा उससे 17 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गई है और प्रति घंटे एक से दो सेंटीमीटर की वृद्धि भी लगातार जारी है!

वाक थ्रू, ग्राउंड रिपोर्टिंग
Byte – राजेश कुमार सिंह जे ई, केंद्रीय जल आयोग

Join us on:

Leave a Comment